आगरा के इस एसीपी का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल आप भी जान लें वजह
आगरा के इस एसीपी का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल आप भी जान लें वजह
खैरागढ़ के एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमे का भी यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहकर काम करें. ताकि पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया और भी बदले क्योंकि पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है. समाज में पुलिस की छवि और बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास जारी है.
आगरा. खैरागढ़ के एसीपी इमरान अहमद का बच्चों के साथ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीचर्स डे पर इमरान अहमद फील्ड विजिट पर थे. बारिश हो रही थी तो वे पास के ही एक झोपड़ी में पहुंचे. झोपड़ी में तीन छोटे बच्चे हाथों में किताब लेकर पढ़ रहे थे. एसीसी ने उन तीनों बच्चों का नाम और क्लास पूछा तो उन्होंने अपना नाम क्रमश: अमित, अनमोल और नितिन बताया. तीनों बच्चे गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हैं.
बच्चों से संवाद कर बढ़ाया हौसला
एसीपी इमरान अहमद ने तीनों बच्चों से बात की. इस दौरान पुलिसकर्मी ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं. टीचर्स डे पर पुलिस का बच्चों के साथ घुल मिलकर बात करना और बच्चों का हौंसला बढ़ाना लोगों को पसंद आ रहा है. बच्चे भी बेवाकी से एसीपी से संवाद कर रहे हैं. अमित ने एसीपी को बताया कि बड़ा होकर पुलिसकर्मी बनना चाहते हैं. वहीं अनमोल डॉक्टर और नितिन आर्मी में जाना चाहते हैं.
लोगों को नजरिया बदलने की है जरूरत
खैरागढ़ के एसीपी इमरान अहमद ने लोकल 18 को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमे का भी यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में रहकर काम करें. ताकि पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया और भी बदले क्योंकि पुलिस भी समाज का ही हिस्सा है. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है. समाज में पुलिस की छवि और बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Tags: Agra news, Local18, UP news, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 16:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed