आगरा मेट्रो! एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन का काम शुरू
आगरा मेट्रो! एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन का काम शुरू
Agra Metro: आगरा के पहले कॉरिडोर के एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कार्य लॉन्च किया गया है. इसके अलावा यहां 4 भूमिगत मेट्रो स्टेशन का सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
हरिकांत शर्मा/आगरा: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. यहां शेष भूमिगत भाग की अपलाइन में टीबीएम-1 को एसएन मेडिकल कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है. बता दें कि शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है, फिलहाल, इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग एवं सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है.
मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में काम शुरू
ताजनगरी में प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में 4 टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है. टीबीएम 3 एवं 4 रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण कर रही हैं. फिलहाल, ये दोनों टीबीएम आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू हासिल करने के बाद आरबीएस से राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं. इन दोनों टीबीएम को आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा.
वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही है. इन दोनों टीबीएम को मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा.
इस कॉरिडोर में हैं 13 मेट्रो स्टेशन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि निर्धारित समय में आगरा में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन किया गया और अब बैलैंस सेक्शन को भी समयबद्ध तरीके से तेजी से निर्मित करने की दिशा में मेट्रो की टीम अथक प्रयास कर रही है. ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे 2 कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन शामिल हैं.
ऐसे में ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें 6 एलिवेटेड जबकि 7 स्टेशन भूमिगत हैं. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 किमी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलिविटेड स्टेशन होंगे.
Tags: Agra Metro, Agra news, Local18, UP MetroFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 08:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed