आगरा में यहां मिलते हैं शानदार अनस्टिच्ड सूट्स मिलेगी बढ़िया क्वालिटी
आगरा में यहां मिलते हैं शानदार अनस्टिच्ड सूट्स मिलेगी बढ़िया क्वालिटी
Agra Best Market For Shopping: अनस्टिच्ड सूट्स का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है. आज भी बहुत सी महिलाएं खुद कपड़ा खरीदकर सूट सिलवाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आगरा की कुछ ऐसी जगहें, जहां से आप कम खर्च में बढ़िया सूट खरीद सकते हैं.
आगरा/हरिकांत शर्मा: फैशन और स्टाइल में हर दिन एक नया बदलाव और ट्रेंड देखने के लिए मिलता है. कभी वेस्टर्न कपड़ों को लेकर नया फैशन शुरू हो जाता है, तो अभी नए एथनिक लुक शुरू हो जाते हैं. मगर अनस्टिच्ड सूट्स (Unstiched Suits) कुछ ऐसा है, जो हमेशा लोगों की पसंद रहते हैं. अपनी पसंद का कपड़ा चुनना और उसे खुद के मुताबिक सिलवार पहनने में एक अलग ही अनुभव मिलता है. आरामदायक और शानदार अनस्टिच्ड सूट्स आगरा (Agra) से भी खरीदे जा सकते है. यहां की राजा मंडी मार्केट (Raja Mandi Market) में मौजूद नरेश कुमार एंड कंपनी में सूट के एक से बढ़कर एक डिजाइन मौजूद हैं.
शानदार सूट खरीदने के लिए पहुंचे यहां
अमन कुमार बताते हैं कि गर्मियों में जॉर्जेट सूट, मसलीन सूट और प्योर कॉटन कराची सूट ट्रेंडिंग में हैं. दूर-दूर से लोग इन सूटों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. इन सभी सूट का फैब्रिक गर्मियों के हिसाब से है, जो कि शरीर को बेहद कंफर्टेबल महसूस कराता है. स्किन प्रॉब्लम भी नहीं होती है. कॉटन होने की वजह से हवा भी आर पार आसानी से होती है जिससे शरीर ठंडा रहता है. सूट्स में डिजाइन की भरमार है. सूरत और अहमदाबाद से कनेक्शन आता है. पूरा कलेक्शन नया है और पूरे शहर भर के फैशनेबल आइटम आपको यहां मिल जाएंगे.
क्या है सूट्स की रेंज –
कराची सूट्स – 400 रुपये
जॉर्जेट सूट्स – 500 रुपये
सिपंल सूट्स – 200 रुपये
मसलिन सूट्स – 400 रुपये
गर्मियों में इन सूटों की डिमांड है सबसे ज्यादा
इन सभी सूट्स में प्योर कॉटन कराची सूट्स की डिमांड बेहद ज्यादा है. जो देखने में बेहद सुंदर हैं और फैब्रिक भी शानदार है .शादी पार्टी और किसी भी तरह के इवेंट में ट्रेडिशनल लुक लेने के लिए आप इन सूट्स को कैरी कर सकते हैं.
Tags: Agra news, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed