ताजमहल पहुंचा एक शख्स तभी हुआ कुछ ऐसा पुलिस खंगालने लगी CCTV

Agra News: ताजमहल का दीदार करने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक आगरा पहुंचते है. जिसमें देश और विदेश तक के पर्यटक शामिल होते हैं. ताजमहल की खूबसूरती के सामने पर्यटक सबकुछ भूल जाते हैं. जब आज यानी की 8 जून को ताजमहल में एक पर्यटक पहुंचा तो वह वह उसकी सुंदरता को देख बहुत खुश हुआ, मगर कुछ देर बाद उसकी ये खुशी गम में बदल गई और चेहरे के रंग उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

ताजमहल पहुंचा एक शख्स तभी हुआ कुछ ऐसा पुलिस खंगालने लगी CCTV
आगरा. हर रोज आगरा के ताजमहल में घूमने हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. मगर आज ताजमहल घूमने के लिए जो शख्स पहुंचा था उसकी कहानी, वहां आए और पर्यटकों से थोड़ी अलग थी. दरअसल, मुरादाबाद के रहने वाले मनीष यादव आज ताज का दीदार करने पहुंचे थे. वह ताज महल के पश्चिमी गेट से अंदर गए, लेकिन तभी उन्होंने देखा कि उनकी जेब में रखे 9500 रुपए कहीं गुम हो गए. उसके बाद पर्यटक मनीष यादव में इस पूरे मामले की सूचना ताज महल के पश्चिमी गेट पर मौजूद ताज सुरक्षा पुलिस को दी. रोड किनारे बैठे मोची के पास पहुंचा दरोगा, हाथ में दिया कुछ ऐसा, देख रोने लगा गरीब, अब सब पूछ रहे SI का पता जिसके बाद पुलिस ने भी देरी न करते हुए पैसे खोजने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया. कभी पुलिस ने चेकिंग की तो कभी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शख्स के खोये हुए पैसों को खोज निकाला और पर्यटक को दे दिए. अपने खोये हुए पैसे पाकर पर्यटक के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उसने ताज सुरक्षा पुलिस का धन्यवाद दिया. सीमा हैदर का पकिस्तानी पति गुलाम अचानक क्यों आ रहा भारत? किससे कहा- तुम्हारा बाप इंडिया आ रहा, क्या है प्लान.. पर्यटक ने कहा धन्यवाद ताज सुरक्षा पुलिस इस मामले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें पर्यटक और उसके साथ में ताज सुरक्षा पुलिस खड़ी है. पर्यटक के द्वारा वीडियो बनवाया गया है, जिसमें वह पूरी बात बताते हुए ताज सुरक्षा पुलिस का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहा है. पर्यटकों को न हो कोई परेशानी एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताज महल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर हर समय हमारी टीम मौजूद रहती है. हमारा मकसद फ्रेंडली पुलिस बनाने का है. यही वजह है कि जिस किसी भी पर्यटक को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो पुलिस तत्काल उसकी सहायता करती है. कभी मोबाइल खोने तो कभी बैग, पर्स और पैसे खोने के मामले लगातार सामने आते हैं. अब तक इन सभी मामलों में ताज सुरक्षा पुलिस को सफलता मिली है और आगे भी इसी तरह पुलिस अपना काम करती रहेगी. Tags: Agra news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 22:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed