ताज नगरी की खबरः यमुना में गई भैंस तो खैर नहीं घाटों पर लगेंगे 50 CCTV कैमरे

दुनिया का सातवां अजूबा और विश्व धरोहर ताज महल की नगरी आगरा की यमुना नदी इन दिनों शहर भर की भैंसों के लिए स्विमिंग-पूल बन गई है. अक्सर आपको भैंसों के नहाने के दृश्य नजर आ जाएंगे. इससे ताज नगरी की खूबसूरती खराब होती है, जिस पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने घाटों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराने का फैसला किया है.

ताज नगरी की खबरः यमुना में गई भैंस तो खैर नहीं घाटों पर लगेंगे 50 CCTV कैमरे
हरिकांत शर्मा/आगरा. ताज नगरी आगरा की खूबसूरती को बचाने के लिए नगर निगम कमर कस रहा है. सबसे पहले नजर यमुना नदी पर गई है, जो इन दिनों शहर भर की भैंसों के लिए स्विमिंग-पूल बन गई है. आए दिन यमुना में भैंसें तैरती नजर आती हैं. लेकिन अब अगर ऐसा हुआ, किसी की भैंस यमुना में गई तो उसे तीसरी आंख पकड़ लेगी. जी हां, यमुना की स्वच्छता के मद्देनजर नगर निगम नदी के घाटों पर 50 सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है. इनके जरिए ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाएगी जो यमुना में भैंस नहलाते हैं. कपड़े धोते हैं. कूड़ा-कचरा डालते हैं. इन सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल आगरा स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यमुना नदी में भैंस नहलाने, धोबीघाट बनाने और कूड़ा-कचरा डालने पर प्रतिबंध है. अनुश्रवण समिति की बैठक में बार-बार यह मुद्दा उठता रहा है. लेकिन प्रतिबंध प्रभावी नहीं हो पा रहा. दूसरी तरफ पिछले 15 दिनों में यमुना में कूड़ा-कचरा फेकने और सूखी झाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इनका संज्ञान लेकर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने यमुना की निगरानी के लिए कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक शुरुआत में 15 कैमरे लगाए जाएंगे. हाथी घाट और ताजमहल के पीछे में स्थित दशहरा घाट से कैमरे लगाने की शुरुआत होगी. फिर ग्यारह सीढ़ी घाट, कैलाश घाट, पोइया घाट और बल्केश्वर आदि घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. दरअसल, यमुना नदी में हो रही गतिविधियों के बारे में कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हो रहा है. नगर निगम और सिंचाई विभाग में तालमेल नहीं है. इसी दौरान भैंसों को नहलाने और यमुना किनारे झाड़ियों में अगजनी की घटनाएं हो रही थीं, जिसके आरोपियों की पहचान नहीं हो रही थी. इसलिए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. Tags: Agra news, Agra taj mahal, CCTV, Local18FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed