कॉलोनी में घुस का 10 फीट लंबा अजगर लोगों में मच गया हड़कंप ऐसे किया रेस्क्यू

इतने बड़े सांप को देख भयभीत लोगों ने, तुरंत सहायता के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दो सदस्यीय टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विशालकाय अजगर को नाली से सावधानी पूर्वक निकाला.

कॉलोनी में घुस का 10 फीट लंबा अजगर लोगों में मच गया हड़कंप ऐसे किया रेस्क्यू
हरिकांत शर्मा/ आगरा: ताजनगरी के रुनकता क्षेत्र की एक रिहायशी सोसायटी- आस्था सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी वासियों ने लगभग 10 फीट लंबा अजगर सांप अपनी आंखों के सामने देखा. इसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. लगभग दस फुट लंबे विशाल अजगर को रेस्क्यू किया गया. अजगर को कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया. 10 फुट लंबे अजगर को किया रेस्क्यू इतने बड़े सांप को देख भयभीत लोगों ने, तुरंत सहायता के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दो सदस्यीय टीम तुरंत मौके पर पहुंची और विशालकाय अजगर को नाली से सावधानी पूर्वक निकाला. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली. अजगर को कुछ घंटों तक निगरानी में रखा गया और बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया. गर्मी से बचने के लिए रिहायशी इलाकों में आते हैं अजगर ’वाइल्ड लाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि सरीसृप को अपने शरीर के तापमान को बनाये रखने के लिए किसी बाहरी स्रोत की ज़रुरत होती है, इसलिए वे ऐसी भीषण गर्मी के दौरान आमतौर पर ठंडे स्थानों की तलाश में निकलते हैं. इंडियन रॉक पायथन (अजगर) एक गैर विषैली सांप की प्रजाति है. वे मुख्य रूप से छोटे जानवर, चमगादड़, पक्षियों, छछूंदर, हिरण और जंगली सूअर को अपना आहार बनाते हैं. ये आमतौर पर भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं. इस प्रजाति को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची .के तहत संरक्षित किया गया है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed