टोह लेते-लेते इस घर तर पहुंची BSF मिल गया कुछ ऐसा फटी रह गईं सबकी आंखें
टोह लेते-लेते इस घर तर पहुंची BSF मिल गया कुछ ऐसा फटी रह गईं सबकी आंखें
इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ के हाथों पांच घंटे के बाद भी कुछ नहीं आया. लेकिन तभी बीएसएफ की निगाह एक भूसे के ढेर पर गई, इसके बाद भूसे के ढेर से जो कुछ बरामद हुआ, उसे देखकर सभी की आंखे खुली रह गईं. क्या था पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे...
BSF: इंडो-पाक बॉर्डर पर सीमा पार से होने वाली नापाक हरकतों को नाकाम करने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) लागतार चौकसी बनाए हुए हैं. इसी कोशिश के दौरान बीएसएफ इंटेलिजेंस की टीम को सीमा पार से आई एक खतरनाक सौगात के बारे में भनक लग गई.
फिर क्या था बीएसएफ ने पंजाब पुलिस को अपने साथ लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम इस खतरनाक सौगात की टोह लेते-लेते पंजाब के तरनतारन जिले के अंतर्गत आने वाले गांव रजोके स्थिति एक घर तक दल बल के साथ पहुंच गई.
बीएसएफ को पुख्ता इंटेल मिला था कि रजोक गांव स्थित इस घर में सीमा पार से आई सौगात न केवल मौजूद है, बल्कि यह सौगात जल्द ही असामजिक तत्वों एवं जम्मू और कश्मीर में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाई जा सकती है. इंटेल पर भरोसा करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. यह भी पढ़़ें: फ्लाइट में एयर होस्टेस पर आया दिल, फटाफट किया प्यार का इजहार, फिर हुआ कुछ ऐसा… सन्न रह गए सभी… वियतनाम के हो ची मिनह सिटी से प्लेन के टेकऑफ करते ही एक यात्री का दिल फ्लाइट की एक एयर होस्टेस पर आ गया. अपने प्यार का इजहार करने के चक्कर में इस यात्री ने मर्यादा की सभी हदों को पार कर दिया. इसके बाद क्या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.
बीएसएफ और पंजाब पुलिस का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला. इतनी लंबी कवायद के बाद भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया. वहीं, घर में मौजूद शख्स लगातार यह कहते रहे कि बीएसएफ को गलत जानकारी मिली है. लेकिन बीएसएफ को अपने इंटेल पर भरोसा था.
इसी बीच, बीएसएफ और पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम घर में रखे भूसे एक ढ़ेर तक पहुंच गई. शक के आधार पर बीएसएफ की टीम ने इस भूसे के ढेर में अपना हाथ डाल दिया. फिर क्या था, उस भूसे के ढेर से ऐसी ऐसी चीजें निकली, जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स पूरी तरह से सन्न रह गया. यह भी पढ़ें: घर से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, अचानक पुलिस की हो गई दस्तक, सामने आया चौंकाने वाला सच, 25 गिरफ्तार… दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित एक घर से आ रही अजीब सी आवाजों के बारे में पता चलते ही पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी कर दी. इस घर से पुलिस ने कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. आखिर इस घर में क्या चल रहा था, जानने के लिए क्लिक करें.
दरअसल, इस भूसे के ढेर के भीतर से बीएसएफ ने खतरनाक हथियार, कारतूस, ड्रग्स और नगदी बरामद की थी. बीएसएफ के अनुसार, भूसे के इस ढेर से .30 कैलिबर की 1 पिस्टल, 5 मैगजीन, 9 एमएम कैलिबर के 108 कारतूस और .30 कैलिबर के 03 कारतूस बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा, भूसे के इस ढेर से बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने 3.380 किलो हेरोइन और 3,03,000 रुपए नगद बरामद किए गए है. पूछताछ में यह बात सामने आई कि भूसे के बरामद की गई नगदी पंजाब के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थ बेंच कर हासिल की गई थी. मामले की जांच जारी है.
Tags: BSFFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed