TMC से अच्‍छा तो BJP को अधीर के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्‍शन FIR दर्ज

Adhir Ranjan Chawdhary Viral Video अधीर रंजन चौधरी का वीडियो गुरुवार को जमकर वायरल हुआ था. इसपर टीएमसी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही है. अब इस वीडियो को ही फेक बताया जा रहा है.

TMC से अच्‍छा तो BJP को अधीर के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्‍शन FIR दर्ज
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी द्वारा लोगों से कथित तौर पर ‘‘भाजपा को वोट देने’’ का आग्रह करने वाला वीडियो फर्जी है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस वीडियो ‘क्लिप’ के सिलसिले में जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी साइबर टीम ने पाया कि वीडियो के एक हिस्से को काट दिया गया है और फिर वीडियो का प्रसार किया गया. चुनाव के दौरान कुछ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए शायद ऐसा किया गया. हमने जंगीपुर पुलिस थाने में एक अलग शिकायत दर्ज की है.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस वीडियो के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस बीच, कांग्रेस ने घटना की निंदा की और शीघ्रता से शिकायत का निवारण करने तथा गहन जांच शुरू करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का शुक्रिया अदा किया. पार्टी ने एक वीडियो ‘क्लिप’ में चौधरी को कथित तौर पर भाजपा के लिए वोट मांगते देखे जाने के बाद सोमवार को निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत दायर की थी. Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury says it’s better to vote for the BJP than TMC. Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party leader says We have to make the BJP win by a huge margin.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/lekcnIn1Uw — That Marine Guy (@thatmarineguy21) May 1, 2024

कांग्रेस और टीएमसी के बीच लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारें को लेकर समझौता नहीं हो पाया था. भले ही दोनों दल इंडिया गठबंधन में हों लेकिन दोनों दलों ने अपने अलग-अलग उम्‍मीदवार उतारे हैं. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं. ममता बनर्जी कांग्रेस को राज्‍य में दो सीटें देनें को तैयार थी. हालांकि इसके लिए कांग्रेस पार्टी तैयार नहीं थी. ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के लिए अधीर रंजन चौधरी को जिम्‍मेदार ठहराया था.

(भाषा इनपुट के साथ)

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Adhir Ranjan Chowdhury, Loksabha Election 2024, TMCFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 23:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed