S-400 या आयरन डोम नहीं भारत का देसी सुदर्शन चक्र बनेगा संकटमोचक
Akashteer Air Defence System: 21वीं सदी में युद्ध का स्वरूप बदल चुका है. आने वाले कुछ दशकों में इसमें और बदलाव आने की प्रबल संभावना है. ऐसे में हर देश खुद को मॉडर्न वॉरफेयर के लिए तैयार करने में जुटा है. भारत भी खुद को सुरक्षित करने की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है. अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.