सिसोदिया केस में सिंघवी ने जैसे ही रखी दलील SC ने ED-CBI से मांग लिया जवाब

Abhishek Singhvi in Manish Sisodia Case: सुप्रीम कोर्ट आज यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई की. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत की मांग की है. जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर CBI और ED से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.

सिसोदिया केस में सिंघवी ने जैसे ही रखी दलील SC ने ED-CBI से मांग लिया जवाब
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में जमानत की मांग वाली मनीष सिसोदिया की अर्जी पर सुनवाई के लिए हां कर दी है. सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए. सिंघवी ने जैसे ही मनीष सिसोदिया की ओर से दलीलें रखनी शुरू कीं, सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया. बताना जरूरी है कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर नई बेंच सुनवाई कर रही है. दरअसल, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होते ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तरफ से सिंघवी ने कहा कि वह पीछले 16 महीने से जेल में बंद हैं. मामले का ट्रॉयल अभी तक शुरू नहीं हुआ है. अभिषेक सिंघवी की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर दिया. मनीष सिसोदिया की याचिका पर अब सीबीआई और ईडी को अपना पक्ष रखना है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी. सीजेआई ने नई बेंच का गठन किया बता दें कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के लिए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत की सुनवाई के लिए नई बेंच का गठन किया. इस नई बेंच में जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सजंय करोल, जस्टिस के वी विश्वनाथ शामिल हैं. इसी नई बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई की. मनीष सिसोदिया ने ईडी और सीबीआई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. CJI चंद्रचूड़ ने कर दिया कन्फर्म, अब यह बेंच करेगी मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई, कौन-कौन जज शामिल? क्यों पड़ी नई बेंच की जरूरत नई बेंच बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि 11 जुलाई को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से जस्टिस सजंय कुमार खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना ने मामले को चीफ जस्टिस के पास भेज कर दूसरे बेंच का गठन करने के लिए कहा था. जस्टिस संजय के अलग होने पर जस्टिस खन्ना ने कहा था, ‘हमारे भाई को कुछ परेशानी है. वह व्यक्तिगत कारणों से इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते,’. इसके बाद मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पीठ से मामले को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया. Tags: Abhishek Manu Singhvi, Delhi liquor scam, Manish sisodia, Manish sisodia case, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 12:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed