भुखनी बेटी खातिर जितिया अनु दुबे का दुख भरा जितिया गीत पर्व पर जरूर सुनें
सनातन धर्म में जितिया पर्व का भी विशेष महत्व है. इस बार अष्टमी तिथि का प्रारम्भ 14 सितंबर को 05:04 सुबह बजे होगा और इसका समापन 15 सितंबर को सुबह 03:06 बजे होगा. मां अपने बच्चों के सुख और दीर्घायु की कामना करते हुए यह व्रत रखती हैं. इस दिन कुछ गानें माहौल को भक्तिमय कर देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाएं जितिया व्रत के दिन सुना जाने वाला सुपरहिट गाना. इस गाने के बोल हैं भुखनी बेटी खातिर जितिया... इसको भोजपुरी की सिंगर अनु दुबे ने गाया है.
