साइबर कैफे संचालक हत्‍याकांड: जीजा पर लगा हत्‍या का आरोप पुराने केस में गवाही देने से पहले जान से मार डाला

Cyber Cafe Owner Murder: वैशाली के साइबर कैफे संचालक की हत्‍या मामले को सुलझाने का दावा किया गय है. पुलिस का कहना है कि शख्‍स की हत्‍या उनके ही जीजा ने की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है. हत्‍यारोपी फिलहाल फरार चल रहा है.

साइबर कैफे संचालक हत्‍याकांड: जीजा पर लगा हत्‍या का आरोप पुराने केस में गवाही देने से पहले जान से मार डाला
वैशाली. बिहार के वैशाली जिले में एक साइबर कैफे संचालक की हत्‍या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद इस हत्‍याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. साइबर कैफे संचालक की पुराने जमीन विवाद में हत्‍या कर दी गई. हत्‍या का आरोप शख्‍स के चचेरे साले पर लगा है. बताया जाता है कि हत्‍यारोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और मृतक पर लगातार पुराने विवाद में समझौता करने का दबाव बना रहा था. चौंकाने वाली यह भी है कि मृतक को एक केस में कोर्ट में गवाही देनी थी, लेकिन उससे पहले ही उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया गया. दरअसल, वैशाली के गोरौल साइबर कैफे संचालक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हत्यारे को देखा जा सकता है. हत्‍यारोपी के साथ ही मर्डर के पीछे की वजहों का भी पता चल गया है. साइबर कैफे संचालक विकास सिंह की हत्या का आरोप उनके ही चचेरे जीजा प्रभात सिंह पर लगा है. बताया जाता है कि प्रभात आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. प्रभात इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है. विकास कुमार सिंह का अपने पट्टीदारों के साथ जमीन को लेकर पुराना विवाद था, जिसको लेकर साल 2014 में विकास के घर पर गोलीबारी भी की गई थी. वैशाली में दिनदहाड़े हत्या, दुकान में घुस कर साइबर कैफे मालिक को मारी गोलियां  समझौते के लिए दबाव पुराने जमीन विवाद मामले को लेकर आरोपी प्रभात सिंह और पट्टीदारों द्वारा विकास पर सुलह करने का दवाब बनाया जा रहा था. विकास के पिता पर भी इसको ले कर दबाव डाला जा रहा था, लेकिन विकास और उनके पिता इसके लिए तैयार नहीं हुए थे. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. विकास देवघर से वापस लौटा था और पुराने केस में कोर्ट उनकी गवाही होने वाली थी. उससे पहले ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस को झेलना पड़ा लोगों का गुस्‍सा विकास की हत्या के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पुलिस को लोगों के अक्रोश का सामना करना पड़ा. आखिरकार मंगलवार देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. परिजनों का आरोप था कि केस सुलह करने के लिए विकास को धमकी दी जा रही थी, जिसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी गई थी. इसके बावजूद पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई. बहरहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 06:43 IST