अमेरिका ब्रिटेन में मिला कोविड का नया वेरिएंट क्या भारत में दे चुका है दस्तक जानें अपडेट

New particular covid-19 cases in India: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. ऐसे में अमेरिका, ब्रिटेन में पाए जाने वाले नए सब वेरिएंट की देश में भी खोज की जा रही है. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि , हम उस खास वेरिएंट की पहचान कर रहे हैं, जो अमेरिका, ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में विशेष तरह के केस में पाए गए हैं.

अमेरिका ब्रिटेन में मिला कोविड का नया वेरिएंट क्या भारत में दे चुका है दस्तक जानें अपडेट
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले में फिर से बढ़ने लगे हैं. अच्छी बात यह है कि इस बार इसकी गंभीरता और बीमारी से अस्पताल पहुंचने की आशंका बहुत कम देखी जा रही है. हालांकि सरकार इसे लेकर अब भी बहुत सतर्क है और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों पर बारीकी से नजर बनाए हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि हम कोरोना संक्रमण की गंभीरता और अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन वाले वेरिएंट की खोज डॉ सुरजीत सिंह ने बताया कि अच्छी बात यह है कि इस बार अब तक हमारे देश में कोरोना का कोई नया वेरिएंट देखा नहीं गया है. उन्होंने कहा, हम उस खास वेरिएंट की पहचान कर रहे हैं, जो अमेरिका, ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में विशेष तरह के केस में पाए गए हैं. इसके अलावा हम कोरोना से पीड़ित लोगों की गंभीरता और अस्पताल की स्थिति पर भी निगरानी कर रहे हैं. हम इन मामलों में यह पड़ताल कर रहे हैं. इसके लिए हम विशेष सैंपल में यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसमें कोई अन्य वेरिएंट तो नहीं है. डॉ सुरजीत ने हालांकि यह भी कहा कि अब तक इस तरह का कोई केस देखने को नहीं मिला है. खास वेरिएंट की गंभीरता से निगरानी के निर्देश डॉ सुरजीत ने कहा, हम इस तरह के केस की निगरानी कर रहे हैं. हालांकि अब तक हमें इस तरह का खास केस जिसमें ओमिक्रॉन के अलावा नया वेरिएंट हो, नहीं मिला है. जो भी वेरिएंट यहां है, सब ओमिक्रॉन से ही संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि देश के 396 सेंटीनल साइट से भेजे गए सैंपल के जीनोम सीक्वेंस की जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का बीए.2 सब वेरिएंट सभी अन्य वेरिएंट को बदल चुका है. लेकिन इसका संचरण और गंभीरता अलग-अलग है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में खास तरह के वेरिएंट किस तरह से प्रभावित कर रहा है, इसकी गंभीरता से निगरानी की जाए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 21:08 IST