VIDEO: सीएम की बेटी की बदतमीजी जरा सी बात पर डॉक्टर को मारा थप्पड़ मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मांगी माफी

Mizoram CM Daughter Slapped Doctor: मिजोरम के मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें उन्होंने क्लिनिक में एक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया. मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने अपनी बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह अप बेटी के व्यवहार को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते.

VIDEO: सीएम की बेटी की बदतमीजी जरा सी बात पर डॉक्टर को मारा थप्पड़ मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मांगी माफी
आइजोल: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने अपनी बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए शनिवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वह अप बेटी के व्यवहार को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते. मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छांगते को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित वीडियो में एक क्लिनिक में एक डॉक्टर को पीटते देखा जा सकता है. इस घटना से चिकित्सकों में रोष है और शनिवार को 800 से ज्यादा डॉक्टरों ने कथित हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मिजोरम इकाई के सदस्यों ने आज काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में से एक एल. हमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि छांगते ने बुधवार को आइजोल स्थित चर्म रोग विशेषज्ञ पर हमला किया था. #ViralVideo | Mizoram CM Zoramthanga’s Daughter ‘Hits’ Doctor, Father Apologises#Mizoram #Assault https://t.co/8s0U6Zr9X3 pic.twitter.com/DK7pfRaobJ — up24x7news.com (@CNNnews18) August 21, 2022 उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने छांगते से कहा कि उन्हें क्लिनिक पर अपॉइंटमेंट लेकर आना चाहिए था, जिसपर वह क्रुद्ध हो गईं और उन्होंने हमला किया. आईएमए की मिजोरम इकाई ने बयान में कहा, “हम चाहते हैं कि चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार दोबारा न हो.” मुख्यमंत्री ने इंस्टाग्राम पर कहा कि उन्होंने चर्म रोग विशेषज्ञ के पास जाकर उनसे माफी मांगी. जोरमथांगा ने छांगते के विरुद्ध “कड़ी कार्रवाई” नहीं करने के लिए आईएमए को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉक्टर के प्रति मेरी बेटी के व्यवहार के बचाव में हमें कुछ नहीं कहना. हम जनता और डॉक्टर से माफी मांगते हैं.” इससे पहले छांगते के भाई रामथानसियामा ने भी सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि मानसिक तनाव के कारण उनकी बहन ने आपा खो दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mizoram CM Zoramthanga, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 17:36 IST