इस वजह से एयर इंडिया के विमान की मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इस वजह से एयर इंडिया के विमान की मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Air India flight emergency landing in Mumbai: आज एयर इंडिया के एक विमान को मुंबई में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. विमान दुबई से कोचिन आने वाला था. विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीए का कहना है कि विमान में कम दबाव के कारण मुंबई में डायवर्ट कर दिया गया.
हाइलाइट्सदुबई से कोचिन आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाईट को मुंबई में डायवर्ट कराना पड़ाप्रारंभिक जांच में कम दबाव को इसका कारण बताया गया है
नई दिल्ली. आज दुबई से कोचिन आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाईट में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद इसे मुंबई में लैंड कराया गया. डीजीसीए के मुताबिक विमान में कम दबाव था इसलिए इसे मुंबई में डायवर्ट करा लिया गया. हालांकि दो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी प्रारंभिक जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं. क्रू मेंबर को भी जांच तक फ्लाई ना करने का आदेश दिया गया है. क्योंकि किसी भी एयरक्राफ्ट पर एयर प्रेशर की जिम्मेदारी चालक दल के पास होती है.
दो वरिष्ठ अधिकारी करेंगे प्रारंभिक जांच
एयर इंडिया की AI 934 दुबई-कोचिन फ्लाईट को आज मुंबई में आपात लैंडिंग कराने के बाद शुरुआती जांच से पता चला है कि विमान में कम दबाव के कारण इसे मुंबई में आपात स्थिति में उतारा गया. डीजीसीए ने अपने बयान मे कहा है कि आज एयर इंडिया की बोइंग फ्लीड बी 787 फ्लाइट संख्या एआई-934 जो दुबई से कोचिन आ रही थी, में कम दबाव का सामना करना पड़ा था. इसलिए विमान को मुंबई की ओर मोड़ना पड़ा. दो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी प्रारंभिक जांच के लिए लगाया गया है.
लो प्रेशर से क्या होता है
सूत्रों के मुताबिक लो प्रेशर यानी कम दबाव के कारण एयर इंडिया के विमान को आपात लैंडिंग कराना पड़ा. विमान को मुंबई में आपात लैंडिंग कराया गया था. लो प्रेशर को ऐसे समझा जा सकता है कि अगर लो प्रेशर बनता है तो विमान में सवार यात्रियों को ऑक्सीजन की कम मात्रा मिलती है. इस स्थिति में यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. सूत्रों ने बताया कि 258 लोग इस विमान में सवार थे. हाल ही में स्पाइसजेट के कई विमानों में कई तकनीकी खराबी सामने आने के बाद उड्डयन मंत्रालयन ने इसे गंभीरता से लिया था और स्पाइसजेट को नोटिस भी भेजा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Air india, DGCAFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 22:35 IST