पटना सिटी में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए 8 क्रिमनल जयराम मर्डर केस का भी खुलासा

Patna News: बाइपास थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी पटना पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रंगदारी और आपसी रंजिश को लेकर ही अपराधियों द्वारा जयराम उर्फ अजय कुमार की हत्या की गई थी.

पटना सिटी में हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए 8 क्रिमनल जयराम मर्डर केस का भी खुलासा
पटना सिटी. बाइपास थाना पुलिस ने दो विभिन्न घटनाक्रमों में कुल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस के अलावा 30 पुड़िया समैक भी बरामद किया है. पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मोहल्ले में बीते 28 अप्रैल को हुए जयराम उर्फ अजय कुमार हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हत्यारों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के अलावा स्मैक की कई पुड़िया भी बरामद की गई है. हत्यारों की पहचान शिवम उर्फ चंटी, ध्रुव कुमार और सूरज कुमार उर्फ साइको के रूप में की गई है. गुरुवार को बाइपास थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी पटना पूर्वी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रंगदारी और आपसी रंजिश को लेकर ही अपराधियों द्वारा जयराम उर्फ अजय कुमार की हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक जयराम उर्फ अजय और गिरफ्तार अपराधी नशीले पदार्थों की अवैध सप्लाई में लिप्त थे, और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि विवाद के क्रम में ही अपराधियों द्वारा गोली मारकर जयराम उर्फ अजय की हत्या कर दी गई थी. बाइपास थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीपुर पैजाबा के पास छापेमारी कर लूटपाट का प्रयास कर रहे लुटेरा गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक पिस्टल के अलावा 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान छोटू आलम, रिशु राज, रोशन उर्फ कल्लू, मंगल सिन्हा और मानस सिन्हा के रूप में की गई है. सिटी एसपी के अनुसार, गिरफ्तार मानस सिन्हा हथियार की अवैध सप्लाई का आरोपी है. वहीं गिरफ्तार सूरज कुमार उर्फ साइको वर्ष 2021 में जक्कनपुर थानाक्षेत्र के सिपारा पुल के पास हुए 5 लाख लूट मामले का आरोपी था. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे अबतक कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके थे. उन्होंने लुटेरों की गिरफ्तारी को पटना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime In Bihar, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 15:40 IST