दिल्ली हवाई अड्डे पर CISF ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार 59 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की बरामद

Indira Gandhi International Airport, Delhi News: सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बल ने संदेह के आधार पर तीन यात्री और उनके साथ आए एक व्यक्ति को रोका.

दिल्ली हवाई अड्डे पर CISF ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार 59 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की बरामद
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) ने मंगलवार को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में चार लोगों को गिरफ्तार किया. सीआईएसएफ के जवानों को इन लोगों के पास से करीब 59 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. हिरासत में लेने के बाद चारों से पूछताछ की जा रही है. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बल ने संदेह के आधार पर तीन यात्री और उनके साथ आए एक व्यक्ति को रोका. उन्होंने बताया कि जब उनकी जांच की गई तो टिफिन बॉक्स से 2,19,470 सऊदी रियाल और 15,200 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए जिनका भारतीय मुद्रा में मूल्य करीब 59 लाख रुपये है. ये यात्री दुबई जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि चारों को बाद में आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया. फिलहाल अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि गिरफ्तार किए गए लोग बाहर से आए थे या फिर यहीं के रहने वाले थे. अधिकारी जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा उनके पास कहां से आई. मामले की पड़ताज जारी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 15:18 IST