भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगी : सोनिया
भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगी : सोनिया
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी उत्साहित नजर आ रही है. पार्टी को इस यात्रा से ढेर सारी उम्मीदें हैं. वहीं पार्टी की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस यात्रा को पार्टी के लिए संजवीनी बताया है.
हाइलाइट्सकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो' यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है.कन्याकुमारी में कांग्रेस की एक सभा के साथ 'भारत जोड़ो' यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई.गुरुवार से विधिवत रूप से राहुत गांधी सहित अन्य 118 'भारत यात्री' पैदल चलेंगे
कन्याकुमारी. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इस यात्रा के तहत 3500 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. पार्टी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इस पूरी यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस पार्टी को इस यात्रा से बहुत सारी उम्मीदें हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी की ‘भारत जोड़ो ‘ यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह पार्टी के संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगी. उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर भेजे अपने संदेश में यह भी कहा कि उनकी पूरी भावना इस यात्रा के साथ है. सोनिया गांधी ने कहा, ‘ यह गौरवशाली विरासत वाली हमारी महान पार्टी के लिए ऐतिहासिक अवसर है. मुझे उम्मीद कि यह हमारे संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है.’
गौरतलब है कि सोनिया गांधी चिकित्सीय जांच के लिए विदेश में हैं. हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ है. कन्याकुमारी में कांग्रेस की एक सभा के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई. राहुल और 118 अन्य ‘भारत यात्री’ बृहस्पतिवार को विधिवत पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को शुरू की गई ‘भारत जोड़ो’ यात्रा देश का दूसरा स्वतंत्रता संग्राम है और विभाजनकारी ताकतों को पराजित करने तक यह जारी रहेगा.
इस राष्ट्रव्यापी यात्रा की आलोचना करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस दूसरे स्वतंत्रता संग्राम में भाजपा की कोई भूमिका नहीं होगी और इस संग्राम के चलते यह पार्टी नष्ट हो जायेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की आलोचना करने वालों से कहना चाहता हूं कि भारत के उस स्वतंत्रता संग्राम में आपकी कोई भूमिका नहीं थी, जब महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था. अब भी आपकी इसमें कोई भूमिका नहीं होगी और हमारी यात्रा तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक कि विभाजनकारी ताकतें पराजित नहीं हो जातीं.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 19:39 IST