समीक्षा बैठक में बोले गृहमंत्री अमित शाह असम सीमा के सारे विवाद खत्म करना चाहते हैं
समीक्षा बैठक में बोले गृहमंत्री अमित शाह असम सीमा के सारे विवाद खत्म करना चाहते हैं
असम (Assam) सीमा को लेकर जो भी विवाद हैं, हम उन सभी को खत्म करना चाहते हैं. यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार शाम को असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद (Assam Arunachal Border Dispute) को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान कही.
नई दिल्ली. असम (Assam) सीमा को लेकर जो भी विवाद हैं, हम उन सभी को खत्म करना चाहते हैं. असम और नार्थ ईस्ट का विकास करके उसे भी देश के बाकी हिस्सोंं की तरह मजबूत करना है. यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार शाम को असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा विवाद (Assam Arunachal Border Dispute) को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि 2014 से हमने नार्थ ईस्ट को मजबूत करने का कार्यक्रम शुरू किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नार्थ ईस्ट में शांति हो, उसको लेकर भी भारत सरकार काम कर रही है. ग्रुप और राज्यों के बीच में बहुत लड़ाई हुई है. इसके कारण बहुत से लोग मारे गए हैं जिसमें पुलिस वाले और आम जनता भी मारी गई. अब हमने तय किया है कि असम सीमा से जुड़े जो भी विवाद हैं उनको हम खत्म करना चाहते हैं. नार्थ ईस्ट का विकास करके उसे भी देश के बाकी हिस्सों की तरह मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इसको लेकर काम किए है.
असम और नार्थ ईस्ट के विकास में तेजी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम की बोडो समस्या को हमने समाप्त कर दिया है. सीमा को लेकर चल रहे विवाद को 65 प्रतिशत तक खत्म कर दिया गया है. यह बड़ा एचीवमेंट है. हम लोग असम और नार्थ ईस्ट के विकास के लिए तेजी से काम मे लगे हैं. असम सरकार मिलकर ये सब काम कर रही है. हमने आज तक जो भी समझौते किए हैं, उसके 93 प्रतिशत काम हमने पूरे किए हैं. असम से बहुत सी जगह से हमने AFSA को हटाने का काम किया है. असम की सरकार के साथ मिलकर हम चाय बगान के सेक्टर में काम करेंगे. पहले जो घटनाएं होती थी, मोदी जी की सरकार आने से घटनाओं में पहले से कमी आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam, Home Minister Amit ShahFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 18:32 IST