D कंपनी और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करों का नया जरिया विदेशी बोट का कर रहे हैं इस्तेमाल

India Drug Smugglers: पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल एजेंसी DRI और NCB ने मुंबई में बड़े ऑपरेशन करते हुए करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है. ड्रग्स तस्कर हर बार नए मोड्स से ड्रग्स को विदेश से हवाई रास्ते के जरिए मुंबई लाने की कोशिश करते हैं. कभी ड्रग्स को जूते में तो कभी पर्स में छुपा कर लाया जा रहा है.

D कंपनी और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करों का नया जरिया विदेशी बोट का कर रहे हैं इस्तेमाल
मुंबई. डी कंपनी और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर जांच एजेंसियों से बचने के लिए अब विदेशी बोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी में श्रीलंका और ईरान की बोट का उपयोग किया जा रहा है. जांच एजेंसियों के मुताबिक विदेशी बोट का इस्तेमाल जांच  भटकाने के लिए किया जा रहा है, ताकि पुलिस और जांच एजेंसी असली तस्कर और आरोपियों तक ना पहुंच पाएं. नया साल जैसे ही नजदीक आता है, मुंबई और गोवा में ड्रग्स की तस्करी काफी तेजी से बढ़ती है. पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल एजेंसी डीआरआई और एनसीबी ने मुंबई में कई बड़े ऑपरेशन करते हुआ करोड़ों की ड्रग्स जब्त की है. एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अमित गवाते ने कहा, ‘भारत में ड्रग्स की तस्करी का नया मोड सामने आया है, अब ड्रग्स तस्करी के लिए डी कम्पनी और इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर विदेशी बोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए अब विदेशी बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है.’  उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान से ड्रग्स अब ईरान और श्रीलंका की बोट में भारत आ रहे हैं.  इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट विदेशी बोट का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह बोट श्रीलंका और ईरान की होती है, ताकि हम यह पता ना लगा पाएं कि ड्रग्स कहां से और कौन भेज रहा है, पर हमारी नजर हमेशा बनी रहती है.’ एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘नया साल जैसे ही नजदीक आता है मुंबई और गोवा में ड्रग्स की तस्करी काफी तेजी से बढ़ती है. पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल एजेंसी DRI और NCB ने मुंबई में बड़े ऑपरेशन करते हुए करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है. ड्रग्स तस्कर हर बार नए मोड्स से ड्रग्स को विदेश से हवाई रास्ते के जरिए मुंबई लाने की कोशिश करते हैं. कभी ड्रग्स को जूते में तो कभी पर्स में छुपा कर लाया जा रहा है. अब ड्रग्स तस्करों ने लिक्विड ड्रग्स में भारत भेजना शुरू कर दिया है.’ उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही 20 करोड़ की लिक्विड कोकिन ड्रग्स पकड़ी थी, जिसे शराब की बॉटल में छुपा कर विदेश से मुंबई लाया गया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक ड्रग्स तस्करी के लिए विदेश में बैठे ड्रग तस्कर सिर्फ महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वो जांच एजेंसियों की नजर से बच सकें. अधिकारी ने कहा, ‘दिसंबर महीने में नए साल के मौके पर मुंबई और गोवा में ड्रग्स की मांग काफी होती है, इसलिए इस समय एनसीबी और डीआरआई काफी ज्यादा अलर्ट रहती है और इसी दौरान विदेश में बैठे ड्रग तस्कर सबसे ज्यादा ड्रग्स अलग-अलग तरीके से मुंबई भेजते हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Drugs mafia, Mumbai, NCBFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 20:42 IST