100000 पोलिंग बूथ के CCTV देखने में 273 साल लगेंगे राहुल गांधी को EC का जवाब
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज की मांग की थी, जिस पर आयोग ने कहा कि एक लाख पोलिंग बूथ की फुटेज देखने में 273 साल लगेंगे. राहुल ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे.
