आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से मंत्रीपद हटाया! प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- उन्होंने कभी नहीं लिखा मंत्री का दर्जा

इन खबरों का खंडन करते हुए शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने ट्विटर बायो पर कभी भी मंत्री का दर्जा नहीं दिया.

आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से मंत्रीपद हटाया! प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- उन्होंने कभी नहीं लिखा मंत्री का दर्जा
मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच एक तरफ जहां शिवसेना अलग-अलग दावे कर रही है. वहीं अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सीएम वाली कुर्सी छीन सकती है. क्योंकि करीब 27 घंटे बाद भी शिवसेना एकनाथ शिंदे को मनाने में असफल हो रही है. इसके चलते अब नए घटनाक्रम सामने आने लगे हैं. खबर सामने आई कि सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने अपना ट्विटर प्रोफाइल अपडेट किया है, जिसमें से खुद के मंत्री होने की बात हटा ली है. वहीं इन खबरों का खंडन करते हुए शिवसेना से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने ट्विटर बायो पर कभी भी मंत्री का दर्जा नहीं दिया. हालांकि जब तक महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण नहीं हो जाता या फिर बिना शक्ति परीक्षण के ही सीएम उद्धव ठाकरे अपना इस्तीफा राज्यपाल को नहीं सौंप देते तब तक महाराष्ट्र में सरकार उद्धव ठाकरे की ही रहेगी. जिसमें आदित्य ठाकरे पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री हैं. वहीं शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत का ट्वीट- भंग की जा सकती है. महाराष्ट्र विधानसभा शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aditya thackeray, MaharashtraFIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 12:16 IST