नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी साथ में मिलकर लडेंगी चुनाव सीटों के शेयरिंग पर बनी सहमति
नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी साथ में मिलकर लडेंगी चुनाव सीटों के शेयरिंग पर बनी सहमति
Nagaland Assembly Elections: एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आयी थी और वह 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा को राजी करने में सफल रही थी जो तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सहयोगी थी. तब एनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव में उतरी थी.
कोहिमा: सभी राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाते हुए सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2023 में मिलकर नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ने की मंगलवार को पुन: पुष्टि की.
दोनों दलों की ओर से जारी संयुक्त बयान के अनुसार एनडीपीपी विधानसभा की 40 तथा भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में उनके बीच मैत्री मुकाबला नहीं होगा. नगालैंड विधानसभा में कुल 60 सीट हैं.
एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आयी थी और वह 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए भाजपा को राजी करने में सफल रही थी जो तत्कालीन सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सहयोगी थी. तब एनडीपीपी 40 सीटों पर और भाजपा 20 सीटों पर चुनाव में उतरी थी.
एनडीपीपी ने तब 18 और भाजपा ने 12सीटें जीती थी. इन दोनों दलों ने एनपीपी के दो तथा जदयू के एक एवं एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनायी. इस तरह राज्य में एनपीएफ के 15 साल के शासनकाल का खत्मा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assembly elections, Himanta biswa sarma, NagalandFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 23:04 IST