IPL2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के 36 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू बनाया रिकॉर्ड

IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को अलग तरह का रिकॉर्ड बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रिचर्ड ग्लीसन को मैदान पर उतारा, जिनकी उम्र 36 साल है.

IPL2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के 36 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अलग तरह का रिकॉर्ड बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रिचर्ड ग्लीसन को मैदान पर उतारा. 36 साल के रिचर्ड ग्लीसन इसके साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. रिचर्ड ग्लीसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने ग्लीसन को डेवोन कॉनवे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था. कॉनवे चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन में मथीशा पथिराणा की जगह दी गई है. पथिराणा चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं. रिचर्ड की उम्र 36 साल 115 दिन है. साल 2014 के बाद सिर्फ सिकंदर रजा (36 साल, 342 दिन) ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने रिचर्ड ग्लीसन से ज्यादा उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है. . Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2024, Punjab KingsFIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed