अब जम्मू से मिलेगा पाकिस्तान-चीन को मुंहतोड़ जवाब मिनटों में बॉर्डर पर पहुंचेंगे फाइटर जेट

Jammu-Kashmir Story: भारतीय वायुसेना के लिए गुरुवार खास रहा. उसके राफेल, सुखोई-30 और मिग-29 फाइटर जेट ने जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की. यह घटनाक्रम इसलिए खास है, क्योंकि आजादी के बाद से यह पहला मौका था जब यहां फाइटर जेट उतारे गए हैं. यहां से पाकिस्तान-चीन बॉर्डर की दूरी बेहद कम है.

अब जम्मू से मिलेगा पाकिस्तान-चीन को मुंहतोड़ जवाब मिनटों में बॉर्डर पर पहुंचेंगे फाइटर जेट
हाइलाइट्सजम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना के लिए तैयारराफेल, सुखोई-30, मिग-29 फाइटर जेट ने की लैंडिंगपाकिस्तान और चीन को भारत दिखा सकेगा सीधी आंख जम्मू. आजादी के बाद यह पहला मौका है कि जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट से भारतीय वायु सेना पाकिस्तान और चीन को सीधी टक्कर देगी. पिछले 3 दिनों से लगातार प्रयास किए जा रहे थे कि जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर फाइटर जेट की लैंडिंग आसानी से हो सके. गुरुवार को जम्मू में राफेल, सुखोई-30 और मिग-29 सहित कई फाइटर जेट की सफल लैंडिंग कराई गई. गौरतलब है कि सरकार ने जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट को चौड़ा कर दिया है. फाइटर जेट को अवंतीपुरा के बाद जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतारना भारत के लिए अहम है. क्योंकि, यहां से भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बाय एयर महज 7 किलोमीटर दूर है. यहां से अखनूर सेक्टर की एलओसी 9 किलोमीटर दूर है. सीधी आंखे दिखाएंगे फाइटर जेट बता दें, बालाकोट एयर स्ट्राइक में भी फाइटर जेट अंबाला एयर बेस से उड़े थे. नौशेरा में पाकिस्तान के एफ-16 को मात देने के लिए भी अंबाला एयर बेस का इस्तेमाल किया गया था. उसे घेरने फाइटर जेट वहीं से उड़े थे. 1965 और 1971 की जंग में भी अंबाला एयर बेस का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन अब जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट भी फाइटर जेट के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां से पाकिस्तान और चीन को सीधी आंख दिखाई जा सकेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: China, Jammu and kashmir, PakistanFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 22:20 IST