15 पुलिसकर्मियों को SP ने किया था सस्पेंडअब 4 ASI सहित 9 जवान नौकरी से निकाले

Yamuna Nagar Gang War: हरियाणा के यमुनानगर में 26 दिसंबर को एक गैंगवार में तीन युवकों की हत्या कर दी गई थी. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

15 पुलिसकर्मियों को SP ने किया था सस्पेंडअब 4 ASI सहित 9 जवान नौकरी से निकाले
परवेज खान यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के समीप हुए गैंगवार में ट्रिपल हत्याकांड को लेकर एसपी यमुनानगर ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी में उस समय तैनात चौकी इंचार्ज सहित चार एएसआई, दो एसपीओ और दो होमगार्ड को टर्मिनेट कर दिया. एसपी का मानना है कि इन सभी कर्मचारियों की उस समय बड़ी लापरवाही रही और ये लोग चौकी से कुछ दूरी पर हुए गोलीकांड में तीन लोगों पर फायरिंग में बाहर नहीं निकले. चौकी के पास 100 के करीब राउंड गोली चली और पुलिस कर्मी दुबके रहे. दरअस, यमुनानगर के कस्बा रोड के खेडी लक्खा सिंह में 26 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर यह गैंगवार हुआ था. लगभग 5 से 6 बदमाशों ने बेखौफ फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि इस पूरे मामले में 100 से ज्यादा राउंड गोली चली थी. बदमाश बेखौफ थे लेकिन बड़ी बात तो यह है की 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद कोई भी पुलिस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. हालांकि खून से लथपथ दो शव और एक घायल को स्थानीय लोग ही लेकर अस्पताल पहुंचे थे. इस पूरे मामले में एसपी ने 27 दिसंबर को पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया था और इसमें कुल 15 कर्मचारी शामिल थे. हालांकि, इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों ने भी इस पूरे मामले में संज्ञान लिया और उसके बाद एसपी ने पुलिस चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह 4 एएसआई दो एसपीओ और दो होमगार्ड के जवानों को टर्मिनेट कर दिया है. कुल नौ लोगों के टर्मिनेट होने के बाद अब पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. इस गोली कांड में हुए तीन लोगों की मौत के बाद अभी तक पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी नहीं लगे, जबकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने शूटरों के दो सहयोगी और एक उनके चालक को गिरफ्तार किया है. कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस उस होटल तक भी पहुंच गई है, जिस होटल में आरोपी रात को रुके थे. कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा के होटल की सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. तीनों युवक शराब कारोबारी थे इस घटना क्रम में मारे गए तीन युवक शराब कारोबारी थे. दो युवकों की मौत घटना के दौरान ही हो गई थी, जबकि तीसरे चार दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ा था. स्थानीय विधायक और मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई थी. Tags: Gang war, Haryana police, Lawrence Bishnoi, Yamunanagar crime newsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed