देश भर में बज रहा है इस गन्ना किसान का डंका देते हैं 2 लाख किसानों को टिप्स जानें क्या है खास
देश भर में बज रहा है इस गन्ना किसान का डंका देते हैं 2 लाख किसानों को टिप्स जानें क्या है खास
यमुनानगर के रादौर ब्लॉक के वागीश कुमार अपने गन्ने की खेती को लेकर देशभर में नाम कमा रहे हैं. नए तरीके से की जा रही खेती के चलते उनकी फसल काफी अच्छी हो रही है. अब वे दूसरे किसानों को भी वे इसका प्रशिक्षण ऑनलाइन दे रहे हैं.
यमुनानगर. जिले के रादौर ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले गांव दोहली के युवा किसान वागीश कुमार अपनी गन्ने की फसल को लेकर देश प्रदेश में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग या किसान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसान वागीश की प्रशंसा करते नही थक रहें है. हर जगह न केवल उनकी सूझ बूझ का डंका बज रहा है बल्कि देश प्रदेश के अन्य किसान भी उनसे खेती करने के तरीके सीख रहें हैं. यह किसान वागीश कुमार की मेहनत का ही नतीजा है की उनकी गन्ने की फसल आज आसमान छूने को बेताब है. आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि किसान वागीश की गन्ने की फसल जुलाई माह में ही 12 से 13 फीट की हो चुकी है और यह अपने आप में किसी करिश्मे से कम नहीं है. वागीश की गन्ने की फसल की तीसरी बंधाई चल रही है.
2 लाख किसानों को देते हैं खेती के टिप्स
कई किसानों के आदर्श बने किसान वागीश आज देश व प्रदेश के अन्य किसानों के लिए मार्गदर्शक भी बन चुके है. वागीश अपने यूट्यूब चैनल में करीब पौने 2 लाख किसानों को गन्ने के विभिन्न बीजो की जानकारी देने के अलावा उनकी रोपाई या फसल की पैदावार बढ़ाने के तरीके सिखाने का काम भी कर रहें हैं. न्यूज 18 से खास बातचीत में किसान वागीश ने बताया कि वह गन्ने के साथ-साथ लहसुन की फसल भी तैयार करते है, उनके मुताबिक उन्हें खाद-खुराक केवल लहसुन की फसल को देनी पड़ती है जिसका फायदा गन्ने की फसल को भी मिलता है. गन्ने की फसल के लिए अलग से कोई खुराक देने की आवश्यकता नहीं पड़ती.
युवाओं को दे रहें है प्रेरणा
छोटी उम्र में ही किसान वागीश कंबोज ने खेती की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है. गौरतलब है कि गत माह जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. वागीश का यह भी मानना है की आज के जिन युवाओं को खेती व्यवसाय में भविष्य नजर नहीं आता, उन्हें वह यही संदेश देना चाहते है कि अगर दिल में कुछ करने की लगन ठान ली जाए तो खेती व्यवसाय में भी तरक्की और मुनाफे की कमी नहीं है. वह खुद पोस्ट ग्रेजुएट है बावजूद इसके वह खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहें है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news, Sugarcane FarmerFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 18:12 IST