गैंगस्टर्स काला राणा का भाई 2 दिन रिमांड पर 5 साल बाद हत्या केस में हुई है गिरफ्तारी

Gang War in Haryana: एसपी मोहित हांडा ने बताया कि 12 सितंबर को सेंट्रल एजेंसी एनआईए द्वारा जोगिंदर राणा के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उसी दिन भगोड़े आरोपी जोगिंदर राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

गैंगस्टर्स काला राणा का भाई 2 दिन रिमांड पर 5 साल बाद हत्या केस में हुई है गिरफ्तारी
युमनानगर. हरियाणा के युमनानगर में पूर्व विधायक के भाई की हत्या के आरोपी गैंगस्टर्स काला राणा के पिता जोगिंदर राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी गैंगस्टर्स जोगिंदर राणा को एनआईए की टीम ने दबोचा था. जानकारी के अनुसार, पांच साल पुराना यह मामला है. काला राणा का पिता जोगिंद्र राणा साल 2017 में पूर्व विधायक के भाई पर गोली चलाने के केस में फरार था. इस केस में कुल 8 आरोपी थे, जिनमें से 7 आरोपी पहले से ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. एसपी मोहित हांडा ने बताया कि 12 सितंबर को सेंट्रल एजेंसी एनआईए द्वारा जोगिंदर राणा के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. उसी दिन भगोड़े आरोपी जोगिंदर राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था. जोगिंद्र राणा से फिलहाल पूछताछ की जा रही है इसके बाद इन को फिर से माननीय अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस को जोगेंद्र राणा से एक मोबाइल रिकवर करना है, जिसे उसने अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया था. 5 साल तक पुलिस से बचकर जोगिंदर राणा ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था, जिस दिन वह अपने यमुनानगर घर पर आया था, उसी दिन एनआईए ने रेड कर दी थी और जोगिंदर राणा पकड़ा गया. डीएसपी  को भी दी थी धमकी हरियाणा के अंबाला (Ambala) की सेंट्रल जेल में मोबाइल तलाशी के दौरान डीएसपी (DSP) को जान से मारने की धमकी देने का बड़ा मामला सामने आया है. यह धमकी डीएसपी को किसी और ने नहीं बल्कि अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर काला राणा के भाई सूर्य प्रताप और उसके साथियों ने दी है. इस मामले में बलदेव नगर थाना में पुलिस ने चारो बंदियों के खिलाफ ‘IPC’ की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana News Today, Haryana police, NIA CourtFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 13:29 IST