पीएम आज केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का करेंगे शिलान्यास जानें रोपवे का पूरा रूट
पीएम आज केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का करेंगे शिलान्यास जानें रोपवे का पूरा रूट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. रोपवे के निर्माण के बाद आवाजाही आसान हो जाएगी. केदारनाथ (Kedarnath) का सफर गौरीकुंड से 5-6 घंटे के बजाए केवल 28 मिनट का होगा.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केदारनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. रोपवे के निर्माण के बाद आवाजाही आसान हो जाएगी. केदारनाथ (Kedarnath) का सफर गौरीकुंड से 5-6 घंटे के बजाए केवल 28 मिनट का होगा. इस तरह हर उम्र के लोग आसानी से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर सकेंगे.
श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए केन्द्र सरकार (central government) ने यहां पर रोपवे (Ropeway) निर्माण का फैसला किया है. रोपवे निर्माण का काम अगले साल शुरू में प्रारंभ हो जाएगा. रोपवे निर्माण से लेकर शुरू होने में 3 साल का समय लग जाएगा.
मौजूदा समय केदारनाथ जाने का दो विकल्प हैं, पहला पैदल 7-8 घंटे का सफर कर पहुंचा जा सकता है और दूसरा हेलीकॉप्टर सेवा है. हेलीकॉप्टर सेवा महंगी होने के साथ साथ अधिक मांग होने की वजह से असानी से उपलब्ध नहीं होता है. इस वजह से ज्यादा श्रद्धालु पैदल ही केदारनाथ पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को सड़क परिवहन मंत्रालय रोपवे निर्माण पर काम शुरू कर दिया है. इसका निर्माण एनएचएआई की कंपनी एनएचएलएमएल कर रही है.
एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ बताते हैं कि सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देशन में केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे निर्माण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से निर्माण कार्य में समय लगेगा. तीन साल में रोपवे निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. इस तरह वर्ष 2026 से केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे से पहुंचा जा सकेगा.
देश में पहली बार इस्तेमाल होगी विश्व की सबसे सुरक्षित तकनीक
सीईओ प्रकाश गौड़ के अनुसार इस रोपवे में देश में पहली बार विश्व की सबसे सुरक्षित तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. थ्री एस ट्राइ केबल तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें केबल कार तीन तारों पर चलेगी. यह तकनीक विश्व में कुछ चुनिंदा जगह इस्तेमाल की गयी है.
केदारनाथ रोपवे पर एक नजर
रोपवे की कुल लंबाई 9.7 किमी. होगी.
गौरीकुंड से शुरू होकर केदारनाथ पहुंचेगा.
कुल चार स्टेशन बनेंगे
केदानाथ के अलावा गौरीकुंड, चिरवासा और लिंटोली स्टेशन होंगे.
पूरे प्रोजेक्ट में 15 टॉवर बनेंगे.
1269 करोड़ रुपये अनुमानित लागत है.
हेमकुंड साहिब रोपवे पर एक नजर
रोपवे की कुल लंबाई 12.4 किमी. होगी.
गोविंदघाट से शुरू होकर हेमकुंड साहिब पहुंचेगा.
कुल सात स्टेशन बनेंगे
1162 करोड़ रुपये अनुमानित लागत है.
गोविंदघाट से भागडि़यां तक मोनो केबल और वहां से हेमकुंड साहिब तक ट्राइ केबल से 10 सीटों वाला डंगोला चलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Narendra Modi Govt, PM Modi, Rope WayFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 12:27 IST