वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान ओवैसी के ऊपर पथराव मामले में जांच रिपोर्ट आयी ये है हकीकत
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान ओवैसी के ऊपर पथराव मामले में जांच रिपोर्ट आयी ये है हकीकत
अहमदाबाद से सूरत के बीच वंदेभारत के सफर के दौरान एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव मामले में जांच रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार उन पर किसी भी तरह का पथराव नहीं हुआ था. बल्कि कंपन से पत्थर लगने की वजह से कोच के शीशे में दरार आ गयी थी. इस घटना में षड्यंत्र या मानवीय द्वेष पूर्ण कार्रवाई नहीं मिली है. इस संबंध में आगे जांच डीएच गौर, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम रेलवे सूरत कर रहे हैं
नई दिल्ली. अहमदाबाद से सूरत के बीच वंदेभारत के सफर के दौरान एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता असदुद्दीन ओवैसी पर पथराव मामले में जांच रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार उन पर किसी भी तरह का पथराव नहीं हुआ था. बल्कि कंपन से पत्थर लगने की वजह से कोच के शीशे में दरार आ गयी थी. इस घटना में षड्यंत्र या मानवीय द्वेष पूर्ण कार्रवाई नहीं मिली है. इस संबंध में आगे जांच डीएच गौर, नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम रेलवे सूरत कर रहे हैं.
इस घटना की जांच में जो हकीकत मिली है कि अंकलेश्वर रेलवे स्टेशन के अप रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 316/29 से लेकर 317/15 तक रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के लिए काशन आर्डर दिया गया है. इस समय डाउन ट्रैक पर से ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस तेज गति से गुजर रही थी, तथा वंदेभारत एक्सप्रेस अपलाइन के ऊपर आने से उस दौरान ट्रैक पर पत्थर कंपन के कारण वंदे भारत ट्रेन के कोच नंबर E 2 (बोगी नंबर 223782 ) के बीच के भाग में आने वाली खिड़की के कांच पर लगने से कांच में दरार आ गयी थी. इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है.
ये है घटना
7 नवंबर 2022 के दिन ट्रेन नंबर 20902 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता असदुद्दीन ओवैसी की अहमदाबाद से सूरत तक की यात्रा के दौरान उस ट्रेन के ऊपर सूरत रेलवे स्टेशन के पहले पथराव होने के समाचार मीडिया में प्रकाशित हुए थे. इस संबंध में घटना की गंभीरता को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक रेलवे गुजरात राज्य अहमदाबाद व पुलिस अधीक्षक राजेश परमार पश्चिम रेलवे वडोदरा के द्वारा तात्कालिक रूप से डीएस गौर, उप पुलिस अधीक्षक पश्चिम रेलवे सूरत तथा जीएस बारिया पुलिस अधीक्षक बड़ोदरा द्वारा संयुक्त रूप से जांच के आदेश दिए थे.
यह जांच के लिए क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर वी एन अहीर की सूचनाओं मार्ग निर्देशन के तहत भरूच तथा वडोदरा रेलवे पुलिस स्टेशन एलसीबी पश्चिम रेलवे बडोदरा सूरत के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आरपीएफ के साथ संपर्क रखकर आरपीएफ के अधिकारियों के साथ जांच की गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Vande bharat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 20:43 IST