नाइट ड्यूटी पर गई महिला की मिली लाश सिर काटकर ले गए धड़ के पास मिला कंडोम
नाइट ड्यूटी पर गई महिला की मिली लाश सिर काटकर ले गए धड़ के पास मिला कंडोम
Sonipat Crime Files:हरियाणा के सोनीपत में बड़ी ही बेहरमी से महिला की हत्या की गई है. आरोपी महिला का सिर काटकर ले गए. महिला अपनी ड्यूटी पर घर से निकली थी.
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में नाइट ड्यूटी पर गई महिला की हत्या कर दी गई. महिला की गर्दन और हाथों की अंगुलियां गायब है. फिलहाल, घटना के बाद पति ने महिला की पहचान की. हालांकि, महिला का सिर गायब है. सोनीपत के सेक्टर तीन में पड़ी खाली जगह में एक गर्दन कटा महिला शव मिला था. सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मर्डर की सूचना के बाद सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव के आसपास छानबीन की गई. महिला के शव के पास से कुछ कागजात और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ हैं. इसके आधार पर पुलिस ने महिला के पति को मौके पर बुलाया. महिला के पति ने जानकारी दी की कपड़ों के आधार पर उसने पहचान की है. मृतक महिला चिमनी देवी (51) बिहार के पुर्णिया की रहने वाली थी. हालांकि, सोनीपत में 10 साल से किराए पर पति की साथ रहती थी. पति ने बताया कि महिला एक निजी हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती थी. घर पर नाइट ड्यूटी की बात कह कर आई थी और महिला के पति जयनारायण ने किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी की बात से भी इंकार कर दिया है. पति ने बताया कि उनकी पत्नी के पास मोबाइल फोन नहीं था.
सेक्टर-27 थाना प्रभारी स्वित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्टर 3 के खाली एरिया में महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में लिया गया और हॉस्पिटल भेजा गया है. महिला की गर्दन काटी गई है और शरीर पर अन्य जगह पर भी निशान मिले हैं,महिला की उंगलियां भी काटी गई है. मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. उधर, महिला के शव के पास कंडोम का पैकेट बरामद हुआ है. हालांकि, उसकी गर्दन और अंगुलियां गायब हैं.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 07:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed