हरियाणा में फैक्ट्री आग दूसरों को बचाने घुसा राहुल खुद की नहीं बचा पाया

Sonipat Factory Fire: सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में एक्सपोर्ट्स फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता है. इस आगजनी में 52 लोग झुलस गए थे.

हरियाणा में फैक्ट्री आग दूसरों को बचाने घुसा राहुल खुद की नहीं बचा पाया
सोनीपत. हरियाणा में प्रचंड गर्मी के बीच सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगी थी. अब इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. आगजनी में 52 मजदूर झुलसे हैं और उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में सावरियां एक्सपोर्ट्स नाम से फैक्टरी-329 में मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब  आग लग गई थी. इस दौरान सिलेंडरो समेत कैमिकल ड्रम्स में ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते 52 कर्मचारी झुलस गए. इस हादसे में फैक्ट्री में मजदूरों का रेस्क्यू करने गए उद्योगपति राहुल जैन और कर्मचारी उपेंद्र सिंह की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है लेकिन अब जाम में पता चला है कि बॉयलर बिल्कुल सुरक्षित है. ऐसे में अब आग लगने के कारण पहेली बन गए हैं. सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में एक्सपोर्ट्स फैक्टरी में रबड़ की बेल्ट बनाने का काम होता है. इस आगजनी में 52 लोग झुलस गए थे. जिस कंपनी में यह हादसा हुआ, उसके साथ एक अन्य फैक्ट्री है. जिसके मालिक राहुल जैन राहत बचाव के लिए फैक्ट्री में दाखिल हुए थे. अब एफएसएल और पुलिस हादसे की जांच कर रही है. राई थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को सवारियां एक्सपोर्ट्स नाम की फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी. दिल्ली का है मालिक, मौके पर नहीं था मौजूद हादसे के बाद इलाज के दौरान राहुल जैन और उपेंद्र नाम के दो व्यक्तियों की मौत हुई है. अभी हादसे की गंभीरता से जांच की जा रही है. बता दें कि  फैक्ट्री मालिक मालिक के दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं. आग बुझाने में 5 दमकल गाड़ियां पहुंची थी. Tags: Factory Fire, Factory Fire Live Video, Fire incident, Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news, Sonipat news todayFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed