मिल गई वो महिला वोटरजिसकी तस्वीर की जगह लगाई गई थी ब्राजीलियन मॉडल की फोटो

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में चुनाव राहुल गांधी ने राई विधानसभा में फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए, विमला देवी, पिंकी, अंजलि, अजय समेत कई मतदाताओं ने पहचान पत्र में गड़बड़ी की पुष्टि की, कांग्रेस ने जांच की मांग की. राहुल ने कहा था कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर हैं. ब्राजील की मॉडल ने भी वोट किया था. जिसकी तस्वीर वोटर लिस्ट लगी थी.

मिल गई वो महिला वोटरजिसकी तस्वीर की जगह लगाई गई थी ब्राजीलियन मॉडल की फोटो