बबीता ने आशिक उस्मान संग बनाई प्लानिंग फिर बुजुर्ग को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
सोनीपत के मलिकपुर में जयपाल उर्फ जयफल की हत्या के मामले में बबीता, अमित और उस्मान गिरफ्तार हुए हैं. बबीता ने उधार विवाद में साथियों संग हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच जारी है.