सोनीपत, हरियाणा की ओलम्पियन हॉकी खिलाडी नेहा गोयल और सुनील ने लिए 7 फेरे. करनाल के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी सुनील से उन्होंने शादी रचाई. सोनीपत में बारात लेकर एक निजी गार्डन में शादी की रस्में पूरी हुई.
दरअसल, सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी ओलंपियन नेहा गोयल ने एशियाई चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नेहा गोयल 24 नवंबर को करनाल के राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी सुनील के संग सात फेरे लिए. नेहा गोयल ने महज सात वर्ष की छोटी सी आयु से अपने संघर्ष की शुरुआत की थी.
मां को दिया कामयाबी का श्रेय
नेहा बताती हैं कि वह तीन बहनें हैं और मां सावित्री देवी ने हमारा पालन पोषण किया. हमारी छोटी-छोटी खुशियों को पूरा करने के लिए उन्होंने फैक्टरी में काम किया. वह जब छठी कक्षा में थी तो यह सोचकर हॉकी स्टिक थामी थी कि अच्छे जूते और कपड़े मिलेंगे. यह कभी नहीं सोचा था कि यह हॉकी स्टिक उनकी जिंदगी ही बदल देगी. प्रशिक्षक प्रीतम सिवाच ने उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाना और तराशते हुए बेहतर प्रशिक्षण दिया और उनके आशीर्वाद वे आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेलने में कामयाब रही. नेहा गोयल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और एक सितारा बनकर चमक रही हैं. नेहा ने कहा कि आज वह अपनी मां की वजह से शादी के जोड़े में दिख रही हैं. मां की मेहनत ना होती तो आज ना तो मनपसंद शादी का जोड़ा मिलता और ना ही अपनी पसंद का दूल्हा मिलता. नेहा ने कहा कि आज वो बहुत खुश हैं और इस पूरी ख़ुशी का कारण उसकी माँ हैं. हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल की शादी.
नौ साल पहले हुई थी पहली बार मुलाकात
नेहा ने बतया कि करीब नौ साल पहले अंडर-17 के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने गए थे. वहां सुनील के साथ मुलाकात हुई थी. जहां से हमारी दोस्ती शुरू हुई. नेहा ने बताया कि वह सुनील को प्यार से सुक्कड़ बोलती थी. उनकी आठ साल की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. उन्होंने बताया कि सुनील का स्वभाव बेहद शांत और मिलनसार है और वह बहुत केयरिंग भी हैं. वह कोलकाता में कैग में ऑडिट की पोस्ट पर नौकरी करते हैं.
नेहा गोयल ने कहा है कि वर्ष 2015 में उनके पैर में इंजरी हुई थी तो वह टूट गई थी. डॉक्टर ने उन्हें भविष्य में खेलने के लिए मना कर दिया था. तब सुनील ने खूब मदद की थी. नेहा को डॉक्टर के पास ले जाकर फिजियोथेरेपी से लेकर इलाज तक में मदद की और इससे वह दोबारा मैदान में उतर सकी.
वर्ष 2018 के एशियाई खेलों के बाद प्रशिक्षक और दीदी प्रीतम सिवाच को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया तो उन्होंने पहले खेलों पर ध्यान देने के लिए कहा. ओलंपिक के बाद नेहा ने सुनील के साथ शादी को लेकर परिजनों से बातचीत की और दोनों के परिजनों ने सहमति दे दी थी. इसके बाद लव कम अरैंज मैरिज हुई. सोनीपत में शादी के रस्में अदा की गईं.
अब ओलंपिक पर फोकस है
नेहा की शादी में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम की वाइस कैप्टन नवदीप कौर साथी खिलाड़ियों ने कहा कि आज वह बहुत खुश हे. अपनी साथी नेहा की शादी में पहुंचे हैं. अभी हमारी टीम एशियाई चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक दिलाया है. अब हमारी टीम का पूरा फोकेस आने वाले ओलम्पिक पर है.
Tags: Hockey India, Indian hockey player, Indian Women HockeyFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 12:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed