NIRF रैंकिंग 2024 में IIM अहमदाबाद नंबर-1 ये हैं देश के टॉप-10 MBA कॉलेज

NIRF Ranking 2024 : एनआईआरएफ मैनेजमेंट रैंकिंग 2024 में आईआईएम अहमदाबाद लगातार पांचवीं साल नंबर-1 है. जबकि आईआईएम कलकत्ता और लखनऊ की रैंकिंग में एक-एक पायदान की गिरावट आई है. आइए देखते हैं देश के टॉप-10 एमबीए कॉलेजों की लिस्ट.

NIRF रैंकिंग 2024 में IIM अहमदाबाद नंबर-1 ये हैं देश के टॉप-10 MBA कॉलेज
NIRF Ranking 2024 : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रमवर्क रैंकिंग्स (NIRF Ranking 2024) जारी की. मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर भरत भास्कर ने कहा कि संस्थान मैनेजमेंट एजुकेशन और रिसर्च के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम आईआईएम अहमदाबाद को लगातार पांचवें साल नंबर-1 रैंक हासिल करने पर रोमांचित हैं. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में आईआईएम बैंगलोर दूसरे स्थान पर है.इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: आईआईएम कोझिकोड,आईआईटी दिल्ली और आईआईएम कलकत्ता हैं. NIRF Ranking 2024 : देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज एनआईआरएफ रैंक 2024मैनेजमेंट कॉलेज1आईआईएम अहमदाबाद2आईआईएम बैंगलोर3आईआईएम कोझिकोड4आईआईटी दिल्ली5आईआईएम कलकत्ता6आईआईएम मुंबई7आईआईएम लखनऊ8आईआईएम इंदौर9XLRI -जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर10आईआईटी बॉम्बे आईआईटी दिल्ली की रैंक सुधरी आईआईटी दिल्ली ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में चौथी रैंक हासिल की है. पिछले साल इसकी पांचवीं रैंक थी. आईआईटी दिल्ली ने चौथे स्थान से आईआईएम कलकत्ता को हटाया है. आईआईएम कलकत्ता अब पांचवें स्थान पर है. आईआईएम लखनऊ गया नीचे  एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में पिछड़ने वाले मैनेजमेंट संस्थानों में आईआईएम कलकत्ता अलावा लखनऊ भी है. पिछले साल इसकी छठवीं रैंक थी. इस साल यह सातवें स्थान पर है. इस बार छठवें स्थान पर आईआईएम मुंबई है. पिछले साल तक इसका नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग हुआ करता था. पिछले साल ही इसे आईआईएम का दर्जा मिला था. ये भी पढ़ें  NIRF Ranking 2024: देश का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज NIRF Ranking 2024: कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट, तुरंत करें चेक Tags: Education news, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 20:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed