कम पैसे में शुरू किया मुनाफे वाला ये बिजनेस अब हो रही ताबड़तोड़ कमाई
कम पैसे में शुरू किया मुनाफे वाला ये बिजनेस अब हो रही ताबड़तोड़ कमाई
महराजगंज: वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, ताकि वह बिना किसी दबाव के अपनी मेहनत और समझ के अनुसार काम कर सके. ऐसे लोगों के लिए ड्राई क्लीनिंग का व्यवसाय एक बेहतरीन विकल्प है, जिसे कम निवेश और सीमित संसाधनों के साथ शुरू किया जा सकता है. महराजगंज जिले के प्रतिष्ठित ड्राई क्लीनिंग व्यवसायी मार्तंड गुप्ता, जो वर्ष 2005 से इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह व्यवसाय कम लागत में शुरू होकर अच्छा मुनाफा देने वाला है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कम से कम छह महीने धैर्य और निरंतर मेहनत जरूरी है. ड्राई क्लीनिंग के साथ कपड़ों की देखभाल, रंगाई और इससे जुड़े अन्य कार्य भी किए जा सकते हैं. यदि बजट कम हो तो किसी बड़े मशीनरी वाले व्यवसायी से जुड़कर काम शुरू किया जा सकता है, वहीं अधिक बजट होने पर 5 से 8 लाख रुपए लगाकर बड़े स्तर पर यह व्यवसाय किया जा सकता है. अनुशासन और सही रणनीति के साथ यह बिजनेस शादी और त्योहारों के मौसम के अलावा सामान्य दिनों में भी स्थायी आय का मजबूत जरिया बन सकता है.