निजी स्कूल बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 32 साल की महिला मैथ्स टीचर की मौत

Panipat Accident: हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसा हुआ है. शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अध्यापिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है.

निजी स्कूल बस ने स्कूटी को मारी टक्कर 32 साल की महिला मैथ्स टीचर की मौत
पानीपत.   हरियाणा के पानीपत जिले में एक सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई. शिक्षिका अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर दूसरे गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में एक निजी स्कूल की बस ने स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी और हादसे में मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा. साथ ही स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान मोनिका (32) के रूप में हुई है और वह कुटानी गांव में रहती थी. महिला वह पीजीटी मैथ की टीचर थी. उसकी ड्यूटी फिलहाल नारायणा गांव में थी और रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह भी अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव से स्कूल जा रही थी. सुबह करीब साढ़े 8 बजे रास्ते में जब वह बुड़शाम और मढ़ाना गांव के पास से गुजर रही नहर की पटरी पर पहुंची, तो वहां सामने से एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी. हादसे में शिक्षिका के मुंह पर गंभीर चोटें लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह दो बेटियों की मां थी. डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतका अध्यापिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. Tags: Car accident, Maths Exam, Panipat Latest NewsFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed