हरियाणाः पिंजौर थाने के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग पीजीआई रेफऱ
हरियाणाः पिंजौर थाने के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग पीजीआई रेफऱ
पंचकूला के पिंजौर थाने के बाहर आज एक व्यक्ति ने अचानक खुद को आग लगा दी। आग लगने के बाद बुरी तरह झुलसे हुए व्यक्ति को उपचार के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। फिल?
तारा ठाकुर
पंचकूला. पंचकूला के पिंजौर थाने के बाहर आज एक व्यक्ति ने अचानक खुद को आग लगा दी. आग लगने के बाद बुरी तरह झुलसे हुए व्यक्ति को उपचार के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ कुछ विवाद चल रहा था और जिसके चलते दोनों को थाने में बुलाया गया था और जब थाने में दोनों पक्षों के बीच बात हुई, उसी दौरान व्यक्ति ने थाने के बाहर खुद को आग लगा दी. जब लोगों ने देखा तो आग को बुझा कर दूसरे व्यक्ति को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया और व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया.
जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. शिकायतकर्ता पत्नी संध्या निवासी रतपुर कॉलोनी पिंजौर ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2007 में शशिभूषण राय निवासी लोहगढ पिंजौर के साथ हुई थी. उसका पति शशिभूषण के साथ नशा करने के कारण आपस में झगड़ा चल रहा है.
पुलिस पर लगाए हैं आरोप
पीड़ित शशिभूषण मंगलवार की दोपहर को पत्नी से विवाद होने के कारण पिंजौर थाने पहुंचा था और वहां पहले से ही उसकी पत्नी संध्या भी मौजूद थी. कुछ देर बाद वह बाहर आया और थाने के गेट पर स्वयं पर तेल छिड़क कर आग लगा ली. इसके बाद वह दौड़ता हुआ थाने के अंदर गया और वहां पुलिस कर्मचारियों ने उसकी आग बुझाई. शशिभूषण ने आरोप लगाया कि वह करीब 40 दिन से पुलिस के चक्कर काट रहा है, परंतु पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. पुलिस के अनुसार शशिभूषण का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 07:34 IST