आकार के कलाकार की कार देखी क्या शुरू होते ही खत्म इस भाई का घर भी कमाल
World Thinnest Car: यह दुनिया अजब-गजब विचित्र चीजों से भरी हुई है. यहां ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसके बारे में कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दुनिया में कई आकार के कलाकार हैं. किसी ने महज एक व्यक्ति के बैठने जितनी जगह वाली कार बना डाली. एक व्यक्ति का तीन फुट चौड़ा घर अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है.
