जब ट्रेन की बोगी बनी लाइव कॉन्सर्ट स्टेज! गिटार और आवाज ने बिखेरा जादू देखिए वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. एक युवा लड़का है,जो अपने गिटार के साथ ट्रेन की बोगी में अचानक गाना गाने लगता है. जैसे ही उसकी आवाज और संगीत बोगी में फैलती है, पूरा माहौल बदल जाता है और यात्रियों के लिए यह एक ‘लाइव कॉन्सर्ट’ में बदल जाता है. लोग ठहरकर उसको देखने लगते हैं, कुछ उसके साथ गाने लगते है, और कई यात्री अपने फोन से इस खास पल को रिकॉर्ड करने लगते हैं.

जब ट्रेन की बोगी बनी लाइव कॉन्सर्ट स्टेज! गिटार और आवाज ने बिखेरा जादू देखिए वायरल वीडियो