कोलकाता से विदेश भेजी जा रहीं हैं देवी दुर्गा की फाइबरग्लास की मूर्तियां

कोलकाता के कुमारतुली के एक मूर्ति निर्माता मिंटू पाल इस समय अमेरिका, जापान और दुबई सहित अन्य देशों में देवी दुर्गा की फाइबरग्लास की मूर्तियां भेजने की तैयारी में जुटे हैं. अब तक उन्होंने 5 मूर्तियों को अमेरिका भेजा है. जबकि कुछ मूर्तियों को दुबई और जापान भेजा जाएगा.

कोलकाता से विदेश भेजी जा रहीं हैं देवी दुर्गा की फाइबरग्लास की मूर्तियां
जयपुर. अब वो दिन फाख्ता हो गए जब महिलाएं (Women) सिर्फ रसोई की कमान संभालती थी. आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में महिलाएं तेजी से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) बना रही हैं. पिछले दो साल में ये तो आंकड़ा इतनी तेजी से बढ़ा है कि अगर रफ्तार यही बनी रही थी तो आने वाले समय में लगभग हर महिला के हाथों में घर के साथ साथ कार की कमान भी होगी. जयपुर आरटीओ की मानें तो साल 2020-21 और 2021-22 में महिलाओं ने तेजी से ड्राइविंग लाइसेंस लिये हैं. यह शुभ संकेत है और महिलाओं के सशक्त होने की बानगी भी है. ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बाद महिलायें कॉन्फिडेंट भी नजर आ रही हैं. जयपुर आरटीओ राजेश वर्मा के मुताबिक 2020-21 के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में कुल 73731 ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं. इसमें 15863 केवल महिलाएं हैं. इसके बाद साल 2021-22 में 60 हजार से ज्यादा लाइसेंस बनाए गए हैं. इनमें भी 14 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं. पूरे राज्य में महिला ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के मामले में राजधानी फिलहाल नंबर वन पर है. ज्यादातर कामकाजी महिलाएं ले रही हैं लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस लेने वाली महिलाओं में ज्यादातर कामकाजी महिलाएं हैं. लेकिन घरेलू महिलायें भी धड़ल्ले से ड्राइविंग कर रही हैं. लाइसेंस मिलने के बाद महिलाएं अब निजी क्षेत्र में कार ड्राईवर की जॉब या दूसरे वाहन चलाने के भी योग्य हैं. आरटीओ के मुताबिक ऑटोमेटिक ट्रैक बनाए जाने के बाद महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में आसानी होने लगी है. ड्राइविंग के फील्ड में भी तेजी से आगे आ रही हैं महिलायें जयपुर में सैंकड़ों प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल चल रहे हैं. इनमें महिलाएं कार सीखते हुए देखी जा सकता है. हालांकि इन मोटर ड्राइविंग स्कूलों में से कोई भी स्कूल फिलहाल महिला ड्राइवर नहीं चला रही है. लेकिन आने वाले समय में महिलाएं भी ड्राइविंग स्कूल चलाते हुए देखी जा सकती हैं. कुल मिलाकर महिलाएं चार दीवारी के बाहर अब अपनी नई पहचान बना पाने में पूरी तरह सक्षम होने लगी हैं. राजस्थान जैसे प्रदेश में जहां महिलाओं को घूंघट रखने वाली महिलाओं के तौर पर जाना जाता है वहां अब वे ड्राइविंग के फील्ड में भी तेजी से आगे आ रही हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Driving license, Jaipur news, Rajasthan news, Women EmpowermentFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 07:49 IST