Viral Video: तमिलनाडु में कार के साइड मिरर से निकला साँप फिर जो हुआ…देखकर दंग रह गए लोग
Viral Video: तमिलनाडु में कार के साइड मिरर से निकला साँप फिर जो हुआ…देखकर दंग रह गए लोग
तमिलनाडु के नामक्कल-सेलम रोड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को दंग कर दिया. यह कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक असली घटना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्राइवर अपनी कार से सफर कर रहा था, तभी उसने अपने साइड मिरर में कुछ ऐसा देखा कि उसकी सांस थम गई. मिरर के नीचे एक जिंदा सांप लटका हुआ था, और अचानक इस खतरनाक मंजर ने चालक और राहगीरों दोनों को हैरान कर दिया.