तब 20 हजार की चाय पिलाई जाती थी सुधांशु त्रिवेदी ने किस पर कसा तंज
राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने यूपीए सरकार पर तंज कसा.उन्होंने कहा, एक वक्त था जब 20 हजार की चाय पिलाई जाती थी. लेकिन चायवाले ने ऐसा इंतजाम किया कि 20 हजार की चाय बंद हो गई. त्रिवदी चुनावी चंदे पर यूपीए सरकार को घेर रहे थे.