राजस्थान: BSF के वाहन और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत 2 जवानों की मौत 5 की हालत गंभीर

Horrific road accident in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) के एक वाहन की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बीएसएफ के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें कहां और कैसे हुआ ये सब.

राजस्थान: BSF के वाहन और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत 2 जवानों की मौत 5 की हालत गंभीर
हाइलाइट्सबाड़मेर के चौहाटन इलाके में हुआ हादसाबीएसएफ की 83वीं बटालियन के 7 जवान हुए हादसे के शिकार टक्कर इतनी भयंकर थी के बीएसएफ के वाहन के परखच्चे उड़ गए बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले के चौहाटन थाना इलाके में शुक्रवार रात को बीएसएफ (BSF) के वाहन और एक ट्रक में भीषण भिड़ंत (Horrific road accident) हो गई. हादसा इतना भयानक था कि बीएसएफ के वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे में बीएसएफ दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से दो जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है. दो जवानों का बाड़मेर और एक जवान का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर बस स्टैंड के पास हुआ. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 83वीं बटालियन के 7 जवान अपने ऑफिशियल वर्क के लिए सेड़वा से बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई. इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 5 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बीएसएफ और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हादसे की सूचना मिलते ही चौहाटन थाना पुलिस और आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जवानों को तत्काल चौहटन के अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चार जवानों को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. वहीं एक घायल जवान को इलाज के लिए चौहटन अस्पताल में ही रख लिया. बाद में बाड़मेर से भी दो जवानों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. हादसे की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी, जिला कलक्टर लोकबंधु, एएसपी नरपतसिंह जैतावत और एसडीएम मौके पर पहुंचे. बीएसएफ के ये जवान हुए हैं हादसे के शिकार जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि बीएसएफ के वाहन और ट्रक में भिडंत हुई है. वाहन में 7 जवान सवार थे. बीएसएफ की 83वीं बटालियन के 2 जवानों के. टुडू और धीरज कुमार की मौत हो गई. एन. सिलवास और कुंदन केआर दुबे समेत 5 जवान घायल हैं. घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है. कलक्टर ने पुष्टि की है कि बीएसएफ जवान ऑफिशियल वर्क के पर थे और ड्यूटी के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Barmer news, Big accident, BSF jawan, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 09:57 IST