PHOTO:प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा या बेटी मिराया कौन ज्यादा पढ़ी
PHOTO:प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा या बेटी मिराया कौन ज्यादा पढ़ी
प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग संग सगाई की है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के रणथंबोर में सगाई के कुछ महीनों के बाद शादी होगी और अवीवा वाड्रा परिवार की बहू बन जाएंगी. ऐसे में न केवल वाड्रा परिवार बल्कि लोग अवीवा बेग के परिवार के बारे में भी जानने को उत्सुक हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा की एक बेटी भी है मिराया वाड्रा, जो अवीवा की ननद बनने वाली हैं. जहां अवीवा काफी पढ़ी लिखी हैं वहीं मिराया भी कम नहीं हैं. आइए जानते हैं प्रियंका गांधी की होने वाली बहू और बेटी में से कौन ज्यादा पढ़ी लिखी हैं. आइए जानते हैं.....