50 वॉरशिप-सबमरीन ड्रैगन से मदद PAK नेवी ऐसा क्या कर रही कि नेवी चीफ हैरान

Pakistan Navy: इंडियन नेवी चीफ ने कहा, "हमें इस बात की जानकारी है कि पाकिस्तान नौसेना आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ रही है. वे 50 जहाजों की ताकत बनने का टारगेट रखते हैं. उनकी अर्थव्यवस्था को देखते हुए, यह बहुत हैरान करने वाला है कि वे इतने सारे जहाज कैसे बना रहे हैं या हासिल कर रहे हैं."

50 वॉरशिप-सबमरीन ड्रैगन से मदद PAK नेवी ऐसा क्या कर रही कि नेवी चीफ हैरान
Crime Branch Oparation… बदरपुर के मोलरबंद इलाके में एक-एक कर दाखिल हो रही तमाम गाड़ियां दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से जुड़ी हुई थी. मौके पर पहुंचने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम सबसे पहले हेड कांस्टेबल उपेंद्र से मुखातिब हुई, जो लंबे समय से इस टीम का इंतजार कर रहा था. हेड कांस्टेबल उपेंद्र ने क्राइम ब्रांच की टीम को एक घर की तरफ इशारा करते हुए कुछ बताया, इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम हेड कांस्टेबल उपेंद्र के साथ उस घर की तरफ बढ़ गई. घर का चारों तरफ से मुआयना करने के बाद क्राइम ब्रांच ने घर के दरवाजे पर दस्तक थी. दरवाजा खुलते ही क्राइम ब्रांच की टीम बेहद सावधानी से घर में देखी हुई और एक-एक कर तमाम कमरों की तलाशी लेना शुरू किया. लगभग पूरे घर की तलाशी पूरी हो चुकी थी, अब बारी थी आखिरी कमरे की. पुलिस की दस्तक पर जैसे ही कमरे का दरवाजा खुला, पुलिसकर्मियों के चेहरे के भाव तेजी से बदलना शुरू हो गए. इस कमरे का दरवाजा एक लड़की ने खोला था, जिसकी उम्र करीब 16 साल के आसपास रही होगी. यह भी पढ़ें: फॉरेन से अंकल लाए थे ‘टेस्‍टी’ फूड, पैकेट के अंदर से निकला 10 करोड़ का… देखते ही उड़ गए सबके होश… फुकेट से लौकर आए अंकल अपने साथ टेस्‍टी फूड लेकर आए थे. लेकिन जैसे ही इन पैकेट्स को खोला गया तो उसके भीतर से निकला 10 करोड़ का… इसके बाद कस्‍टम ने अंकल को गिरफ्तार कर पैकेट के भीतर से निकला सामान जब्‍त कर लिया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. पुलिस ने अपने पास मौजूद फोटो से इस लड़की के चेहरे का मिलान किया और उसे लेकर वहां से निकल गई. यहां आपको बता दें कि जिस 16 वर्ष की किशोरी को क्राइम ब्रांच की टीम ने बदरपुर के मोलरबंद इलाके से बरामद किया था, उसके अपहरण की एफआईआर उसके परिजनों ने प्रहलादपुर थाने में दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मोलरबंद इलाके स्थित इस घर में पहुंची थी. इस किशोरी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर इना कुमारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसमें एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेंद्र कुमार, हेडकांस्टेबल उपेंद्र, हेडकांस्टेबल नरेश और कांस्टेबल मोहित भी शामिल थे. एक लंबी कवायत के बाद क्राइम ब्रांच ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सभी लेंस की मदद से इस किशोरी को खोज निकाला था. बरामदगी के बाद किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे. यह भी पढ़ें: सरहद पर तैनात थे उम्रदराज जवान, चीन-पाकिस्‍तान ने दिया तगड़ा झटका, आंखें खुलने के बाद BSF… भारत की तमाम सरहदों पर खानापूर्ति के लिए सूबों ने उम्रदराज पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी. सूबों की इसी लापरवाही का फायदा पहले चीन और फिर पाकिस्‍तान ने उठाया. जिसके बाद बीएसएफ के… क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. वह किसी भी सूरत में यह शादी नहीं करना चाहती थी, लिहाजा परिजनों को बताएं बिना वह घर से निकल गई. उसने अपने एक जानने वाले की मदद से इस कमरे का इंतजाम किया, जिसमें वह घर से आने के बाद से रह रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने 16 वर्ष की इस किशोरी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. Tags: Crime News, Delhi police, Kidnapping CaseFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed