इंडिया की टॉप लेडी डॉन: किसी का हुस्न कातिल तो किसी का मिजाज नीयत खूंखार

राजस्थान में तहलका मचाने वाली वाली लेडी गैंगस्टर को सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार किया गया है. पहले पति से तलाक के बाद सुधा ने गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई से शादी रचाई थी. उसके बाद अपराध की दुनिया में शामिल हुई. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जेल से जमानत मिलने के बाद विदेश फरार हो गई थी. हालांकि, इटली के शहर सिसली में स्थानिय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. अपराध की दुनिया में राज करने वाली सुधा अकेली गैंगस्टर नहीं है, उसके अलावा भी देश में कई खूंखार गैंगस्टर हुईं, चलिए जानते हैं उनके बारे में-

इंडिया की टॉप लेडी डॉन: किसी का हुस्न कातिल तो किसी का मिजाज नीयत खूंखार