CJI ने सनातन धर्म का उड़ाया मजाक वकील ने बताया कोर्ट रूम में CJI पर क्यों फेंका जूता

व्यक्ति ने 16 सितंबर को चीफ जस्टिस की कोर्ट में एक पीआइएल दाखिल की थी, जिसे चीफ जस्टिस ने मजाक में उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि मूर्ति से प्रार्थना करो कि वह अपना सर खुद रिस्टोर कर ले. व्यक्ति ने बताया कि चीफ जस्टिस अन्य धर्मों के मामलों में गंभीर कदम उठाते हैं, जैसे हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर विशेष समुदाय का कब्जा हटाने पर स्टे लगाना और नुपुर शर्मा के मामले में माहौल खराब करने का आरोप लगाना. लेकिन जब सनातन धर्म से जुड़े मामलों की बात आती है, तो मजाक उड़ाया जाता है.

CJI ने सनातन धर्म का उड़ाया मजाक वकील ने बताया कोर्ट रूम में CJI पर क्यों फेंका जूता