पृथ्वी-2 और अग्नि-1 की तपिश में जल जाएगा पाक F16- JF17 भी बन जाएंगे कबाड़!
शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल पर भारत का फोकस है. आज अग्नि-1 और पृथ्वी-2 का ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण किया गया. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर चारों खाने चित किया था. भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ा रहा है. यह मिसाइलें पाकिस्तान के सबसे अहम लड़ाकू विमान F15 और JF17 से टक्कर लेने का भी दम रखते हैं.
